HomeCITYमशहूर शायर हैबत ग़ाज़ीपुरी के वालिद की मजलिसे चेहल्लुम 1 जून को

मशहूर शायर हैबत ग़ाज़ीपुरी के वालिद की मजलिसे चेहल्लुम 1 जून को

लखनऊ, 31 मई। मशहूर वा मअरूफ शायर हैबत ग़ाज़ीपुरी के वालिद मरहूम सय्यद अबु नसर जाफरी इब्ने सय्यद अहमद हसन मरहूम के इसाले सवाब के सिलसिले में मजलिसे चेहल्लुम बतरीख 1 जून, बरोज इतवार, बवक्त 9 बजे सुबह मस्जिद इमाम मेंहंदी, इस्मत कॉलोनी, दुबग्गा,लखनऊ में मुनअक़्क़िद होगी।
जबकि मस्तूरात की मजलिस इसी रोज़ मरहूम के दौलतखाने में सुबह 9 बजे मुनअक्किद होगी।
इस मजलिस को हदीस ख्वान आले ज़हरा साहिबा खिताब करेंगी।

मर्दानी मजलिस का आग़ाज़ तिलावते कलामें पाक से होगा, जिसके बाद मुंतखब शोअराए कराम बारगाहे अहलेबैत अस में मंजूम नजरानए अकीदत पेश करेंगे। जिसके बाद मौलाना तनवीर अब्बास साहब (नजफी) मजलिस को खिताब फरमाएंगे। तमाम मोमिनीन वा मोमिनात से मजलिस मे शिरकत की गुज़ारिश की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read