लखनऊ, 10 जुलाई । भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच आज सुबह (IST) लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में शुरू हुआ। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर है, और यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए निर्णायक है। भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। इंग्लैंड की टीम में जोफ्रा आर्चर की वापसी हुई है, जबकि भारत ने यशस्वी जायसवाल की जगह शुभमन गिल को मौका दिया। मैच के पहले सत्र में इंग्लैंड ने 2 विकेट पर 85 रन बनाए। विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मजाकिया अंदाज में कहा कि उनकी टेस्ट रिटायरमेंट की खबरें तब तक सच नहीं होंगी, जब तक उनकी दाढ़ी पूरी तरह सफेद न हो जाए। क्रिकेट प्रशंसकों में इस मैच को लेकर उत्साह चरम पर है।