लखनऊ, 16 सितंबर ।बहराइच जिले के कैसरगंज तहसील के कई गांवों में एक आदमखोर जंगली जानवर (संभावित भेड़िया या तेंदुआ) के हमलों ने दहशत मचा रखी है। पिछले पांच दिनों में तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें एक तीन माह की बच्ची शामिल है। वन विभाग ने ड्रोन और पिंजरों का इस्तेमाल शुरू किया है, लेकिन जानवर को पकड़ने में अभी तक सफलता नहीं मिली। ग्रामीण रात में घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं और प्रशासन से तत्काल सुरक्षा उपायों की मांग कर रहे हैं। वन विभाग ने गांवों में गश्त बढ़ा दी है और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है।



