HomeUTTAR PRADESHबहराइच के गीदरपुरा गांव में वन विभाग ने पकड़ा घुसपैठिया तेंदुआ, जंगल...

बहराइच के गीदरपुरा गांव में वन विभाग ने पकड़ा घुसपैठिया तेंदुआ, जंगल में छोड़ा

बहराइच, 28 अक्टूबर । उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के गीदरपुरा गांव के खेतों में सुबह 6:15 बजे घुसपैठिए तेंदुए को वन विभाग की टीम ने ट्रैप में सफलतापूर्वक पकड़ लिया। ग्रामीणों ने बताया कि 5 वर्षीय नर तेंदुआ पिछले 48 घंटों से भटक रहा था, जिससे महिलाएं और बच्चे घरों में कैद हो गए थे। वन रेंजर राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में 15 सदस्यीय टीम ने ड्रोन और कैमरा ट्रैप का इस्तेमाल कर तेंदुए को बेहोश किया। चेकअप में कोई चोट न मिलने पर इसे 15 किलोमीटर दूर कतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य के जंगल में छोड़ा गया। विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी और गांव में 10 जागरूकता सत्र आयोजित करने का ऐलान किया। स्थानीय विधायक ने वन्यजीव सुरक्षा के लिए 50 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया। यह घटना मानव-वन्यजीव संघर्ष को कम करने की दिशा में सफल अभियान है, जहां तेंदुए ने कोई हमला नहीं किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read