HomeUTTAR PRADESHबरेली में 'I Love Muhammad' पोस्टर को लेकर हिंसा, पुलिस ने किया...

बरेली में ‘I Love Muhammad’ पोस्टर को लेकर हिंसा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

लखनऊ, 26 सितंबर। उतर प्रदेशके बरेली में आज ‘I Love Muhammad’ पोस्टर को लेकर तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। जामा मस्जिद में शुक्रवार की नमाज के बाद कुछ मुस्लिम युवकों ने ‘I Love Muhammad’ के पोस्टर लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने धार्मिक नारे लगाए और पुलिस से भिड़ गए। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। इससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और कुछ समय के लिए भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया और शहर में फ्लैग मार्च किया।

प्रदर्शन का नेतृत्व इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने किया। उनके खिलाफ 2010 में बरेली में दंगे भड़काने का मामला लंबित है। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया और शहर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। अलाहजरत दरगाह और मौलाना तौकीर रजा के आवास के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

पुलिस महानिरीक्षक अजाउ साहनी ने स्थिति को शांतिपूर्ण बताया और कहा कि उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की है। शहर के संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है और ड्रोन के माध्यम से निगरानी की जा रही है।

इस घटना ने बरेली और आसपास के क्षेत्रों में तनाव बढ़ा दिया है। पुलिस और प्रशासन स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए हैं और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए तैयार हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read