HomeCrimeबंथरा में अवैध शराब तस्करी पर पुलिस का बड़ा शिकंजा

बंथरा में अवैध शराब तस्करी पर पुलिस का बड़ा शिकंजा

लखनऊ, 7 जुलाई । लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में आज दोपहर 12:30 बजे उस समय सनसनी फैल गई, जब लखनऊ-कानपुर हाईवे पर बंथरा टोल प्लाजा के पास पुलिस ने एक ट्रक से 50 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त की। यह कार्रवाई बंथरा थाने के सब-इंस्पेक्टर रमेश सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर हुई, जिसमें बताया गया कि हरियाणा से लखनऊ के रास्ते बिहार जा रही नकली शराब की खेप टोल प्लाजा से गुजर रही है। पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी की और एक संदिग्ध ट्रक, रजिस्ट्रेशन नंबर UP32-HN-4567, को रोका। तलाशी में 200 पेटी नकली शराब, जिसमें “इम्पीरियल ब्लू” और “रॉयल स्टैग” जैसी ब्रांडेड बोतलों की नकली पैकिंग थी, बरामद हुई। इस कार्रवाई में दो लोग, राजेश कुमार, 38 वर्ष, निवासी मथुरा, ड्राइवर, और संजय यादव, 42 वर्ष, निवासी कानपुर, सहायक, को गिरफ्तार किया गया। दोनों को बंथरा थाने लाया गया। यह शराब बिहार के काले बाजार में बेची जानी थी, जहां शराबबंदी लागू है, जिससे उपभोक्ताओं को स्वास्थ्य जोखिम और आर्थिक नुकसान हो सकता था। बंथरा थाने में सब-इंस्पेक्टर रमेश सिंह की शिकायत पर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) और IPC की धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत एफआईआर, नंबर 245/2025, दर्ज की गई। जांच में पता चला कि यह शराब हरियाणा के एक अवैध डिस्टिलरी से लाई गई थी और बिहार में अधिक कीमत पर बेचने की योजना थी। पुलिस ने ट्रक और 20,000 रुपये नकद भी बरामद किए। इस कार्रवाई ने तस्करों में खलबली मचा दी, और स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read