Homeबंगाल की खाड़ी में डिप्रेशन 'मंथा' साइक्लोन बनने को—UP के पूर्वी जिलों...

बंगाल की खाड़ी में डिप्रेशन ‘मंथा’ साइक्लोन बनने को—UP के पूर्वी जिलों में अलर्ट, लखनऊ में हल्की बारिश का अनुमान

लखनऊ, 26 अक्टूबर। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज सुबह एक अपडेट जारी किया है,बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में बना डिप्रेशन तेज़ी से ‘साइक्लोन मंथा’ में बदल रहा है। यह 27 अक्टूबर तक डीप डिप्रेशन बनेगा और 28 को आंध्र प्रदेश के काकीनाड़ा तट पर 90-100 किमी/घंटा की रफ्तार से लैंडफॉल करेगा। उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल (गोरखपुर, आजमगढ़, वाराणसी) में 26-28 अक्टूबर को भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है।
लखनऊ में भी हल्की बौछारें और कोहरे की आशंका बताई  है।
साइक्लोन से 50-70 किमी/घंटा हवाएँ, 100-150 मिमी बारिश—UP के 20 जिलों में बाढ़ का खतरा। NDMA ने रेस्क्यू टीम्स तैनात कीं। लखनऊ में AQI 150-200 के बीच (अलीगंज में 150, लालबाग में 200), जो स्मॉग गन की खराबी से बढ़ा। छठ घाटों पर जलभराव और किसानों को फसल नुकसान की आशंका है।
जानकारों की माने तो इसका 29 अक्टूबर तक असर रहेगा। इसके लिए UP सरकार ने हेल्पलाइन 1070 शुरू की। PM मोदी ने ASEAN समिट में भी जलवायु पर बात की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read