HomeUncategorizedपीएम मोदी ने तिरंगा लहराकर किया चिनाब रेलवे ब्रिज का उद्घाटन, पाकिस्तान...

पीएम मोदी ने तिरंगा लहराकर किया चिनाब रेलवे ब्रिज का उद्घाटन, पाकिस्तान के हमले का मुंहतोड़ जवाब

लखनऊ, 6 जून । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज, चिनाब ब्रिज, का तिरंगा लहराकर उद्घाटन किया। यह ब्रिज 359 मीटर ऊंचा है और इंजीनियरिंग का अनुपम उदाहरण है। यह कश्मीर घाटी को रेल नेटवर्क से जोड़कर क्षेत्र में विकास और सामरिक शक्ति को बढ़ाएगा। उद्घाटन के दौरान पीएम ने कहा, “यह ब्रिज भारत की एकता और प्रगति का प्रतीक है।” इस बीच, पाकिस्तान द्वारा कश्मीर में आतंकी हमले की कोशिश को भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत विफल कर दिया। पीएम ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा, “आतंकवाद का जवाब हमारी सेना की ताकत है।” इस ब्रिज से जम्मू-कश्मीर में कनेक्टिविटी और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, जिसके लिए पीएम मोदी की प्रशंसा हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read