लखनऊ, 3 जून । पंजाब पुलिस ने तरनतारन जिले में एक सनसनीखेज कार्रवाई करते हुए गगनदीप सिंह उर्फ गगन को गिरफ्तार किया है। गगनदीप पर आरोप है कि वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के लिए जासूसी कर रहा था और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना की संवेदनशील जानकारियां लीक कर रहा था। यह गिरफ्तारी काउंटर-इंटेलिजेंस पंजाब और तरनतारन पुलिस के संयुक्त अभियान में की गई।पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि गगनदीप सिंह पिछले पांच वर्षों से पाकिस्तान में रहने वाले खालिस्तानी समर्थक गोपाल सिंह चावला के संपर्क में था। चावला के माध्यम से उसकी मुलाकात ISI के अधिकारियों से हुई थी। गगनदीप ने भारतीय सेना की तैनाती, रणनीतिक ठिकानों, और ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी गोपनीय जानकारी ISI को भेजी थी। उसके पास से बरामद मोबाइल फोन में 20 से अधिक ISI एजेंटों के संपर्क विवरण और संवेदनशील जानकारी साझा करने के सबूत मिले हैं।इस मामले में तरनतारन के सिटी थाने में आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम (ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस और काउंटर-इंटेलिजेंस टीमें गहन वित्तीय और तकनीकी जांच कर रही हैं ताकि इस जासूसी नेटवर्क के पूरे दायरे का पता लगाया जा सके। यह गिरफ्तारी ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत की सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता को दर्शाती है, जो 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में शुरू किया गया था।



