लखनऊ, 14 जुलाई। दिल्ली के सुप्रीम कोर्ट में आज केरल की भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की फांसी के मामले में एक याचिका पर सुनवाई हुई। निमिषा को यमन में तलाल अब्दो महदी की हत्या के आरोप में फांसी की सजा सुनाई गई है, जो 16 जुलाई 2025 को होनी है। सुनवाई में निमिषा के वकील, सुब्रमण्यम स्वामी, ने विदेश मंत्रालय से हस्तक्षेप की मांग की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि मंत्रालय इस मामले पर नजर रखे हुए है। केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में दखल देने की अपील की है। लखनऊ में निमिषा के परिवार के समर्थन में एक छोटा प्रदर्शन भी हुआ, जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता रीता सिंह शामिल थीं।



