लखनऊ, 31 जुलाई । नासा और इसरो का महत्वाकांक्षी निसार (NASA-ISRO Synthetic Aperture Radar) मिशन आज श्रीहरिकोटा से लॉन्च होने जा रहा है। यह उपग्रह पृथ्वी की सतह, जलवायु परिवर्तन, और प्राकृतिक आपदाओं की निगरानी में क्रांति लाएगा।
निसार उपग्रह में अत्याधुनिक रडार तकनीक का उपयोग किया गया है, जो दिन-रात और किसी भी मौसम में डेटा एकत्र कर सकता है। इसरो के अध्यक्ष डॉ. एस सोमनाथ ने कहा, “यह मिशन भारत और अमेरिका के वैज्ञानिक सहयोग का एक ऐतिहासिक कदम है।”
लॉन्च को इसरो के यूट्यूब चैनल पर लाइव प्रसारित किया जाएगा। वैज्ञानिकों का मानना है कि यह मिशन भूकंप, बाढ़, और सूखे की भविष्यवाणी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।



