लखनऊ, 7 नवंबर। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की चर्चित सामाजिक संस्था गुड हेल्थ केयर सोसाइटी के तत्वावधान में काकोरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरगद तला में एक भव्य निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि धीरेंद्र सिंह सचान (आईएएस, विशेष सचिव, उत्तर प्रदेश परिवार कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, एनएचएम, एएएमडी) ने किया।
एरा हॉस्पिटल, टीएस मिश्रा हॉस्पिटल, अपोलो मैक्स केयर हॉस्पिटल चैरिटेबल ट्रस्ट, काकोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा होम्योपैथिक ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम ने हर प्रकार के मरीजों का इलाज किया। शिविर में ईसीजी, हृदय जांच, पैथोलॉजिकल टेस्ट, आंखों की जांच, दांतों की जांच, होम्योपैथिक चिकित्सा, योग, नेचुरोपैथी, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे, थायरॉइड और ब्लड के सभी टेस्ट निःशुल्क किए गए। सभी मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श के साथ-साथ दवाइयां भी पूरी तरह मुफ्त प्रदान की गईं।
आयोजन के मुख्य अतिथि धीरेंद्र सिंह सचान ने गुड हेल्थ केयर सोसाइटी की अध्यक्ष डॉ. निदा फातिमा और उनकी पूरी टीम को जरूरतमंदों के लिए लगाए गए इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के लिए शुभकामनाएं दीं तथा इस सामाजिक कार्य की भरपूर सराहना की।
यह भव्य निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर गुड हेल्थ केयर सोसाइटी की अध्यक्ष डॉ. निदा फातिमा ने रात-दिन की मेहनत से संस्था के पदाधिकारियों डॉ. आरिफ खान, फैजुल सिद्दीकी, डॉ. शाइका, रिजवान खान तथा डॉ. शारिक के साथ मिलकर सफलतापूर्वक आयोजित किया।
शिविर में लगभग 1500 से भी अधिक रोगियों ने वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा परामर्श प्राप्त किया तथा शरीर और रक्त की निःशुल्क जांच के साथ-साथ दवाएं हासिल कीं। यह शिविर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक निरंतर चलता रहा।
इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी अब्दुल वहीद, परवेज अख्तर एवं अन्य वरिष्ठ समाजसेवी, चिकित्सक, अधिवक्ता, पत्रकार, कलाकार, साहित्यकार तथा काकोरी और लखनऊ के संभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे। गुड हेल्थ केयर सोसाइटी ने यह आयोजन अपने तृतीय वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में जरूरतमंदों तक निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं पहुंचाने के उद्देश्य से किया।



