लखनऊ 2 जून। कर्बला के प्यासे गवाह का मातम के उनवान से क़दीम मजलिस ए अज़ा वा ताबूत ताबूत कल 3 जून 2025 को शब में 9:00 बजे पुराने लखनऊ में स्थित हजरत कासिम हाल रौज़ा ए फातमैन में शहादत ए इमामे मोहम्मद बाकिर अस एक मजलिस को मौलाना सैयद अली मुतक्की ज़ैदी साहब खिताब फरमाएंगे । बनिए मजलिस नय्यर मजीदी की इत्तिला के मुताबिक मजलिस के बाद शबीह ए ताबूत व अलम ए मुबारक के साथ-साथ नौहा ख्वानी करते हुए तमाम मोमिनीन रौज़ा ए फातमैन जाएंगे।
इस साल जो अंजुमन हाए मातमी शिरकत फरमाएंगी, उनमें अंजुमन जफरुल ईमान अंजुमन रिजा ए हुसैन, अंजुमन क़मर बनी हाशिम, अंजुमन सदर मातम शाह इनस व जं, अंजुमन शहीदाने करबला, अंजुमन सज्जादिया, अंजुमन मोहिब्बाने अहलेबैत,अंजुमन शाहिद ए फुरात, अंजुमन दरबार हुसैनी , अंजुमन नूरी हुसैनी ,अंजुमन नसिरया, अंजुमन दस्ता ए खतीबुल ईमान, अंजुमन गरीबी अजा,अंजुमन जफरुल अजा वगैरह के नाम शामिल हैं। नौहा ख्वानी के बाद अलविदाई मजलिस को मौलाना अब्बास मुत्तकी ज़ैदी खिताब फरमाएंगे ।
यह प्रोग्राम हर साल अंजुमन शमशीर ए हैदरी की निगरानी में आयोजित होता है।



