HomeUTTAR PRADESHउत्तर प्रदेश सरकार ने आवारा कुत्तों पर सख्ती का ऐलान किया, पूरे...

उत्तर प्रदेश सरकार ने आवारा कुत्तों पर सख्ती का ऐलान किया, पूरे राज्य में अभियान शुरू

लखनऊ,16 सितंबर। उत्तर प्रदेश सरकार ने आवारा कुत्तों के बढ़ते हमलों पर चिंता जताते हुए सख्त कदम उठाने का फैसला किया है। हाल के दिनों में कुत्तों के हमलों से कई लोग घायल हुए हैं, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट तक मामला पहुंचा। सरकार ने राज्यव्यापी अभियान शुरू करने का ऐलान किया है, जिसमें कुत्तों को पकड़ना, वैक्सीनेशन और गोद लेने की प्रक्रिया को तेज किया जाएगा। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी बयान में कहा गया कि स्थानीय निकायों को निर्देश दिए गए हैं कि वे तुरंत कार्रवाई करें। यह कदम दिल्ली के नए एसओपी से प्रेरित है, जहां भी इसी तरह की नीति लागू हुई है। जनता से अपील की गई है कि वे आवारा जानवरों को नुकसान न पहुंचाएं, बल्कि रिपोर्ट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read