HomeUTTAR PRADESHअयोध्या में जोरदार धमाका, 5 की मौत, कई घायल, रेस्क्यू जारी

अयोध्या में जोरदार धमाका, 5 की मौत, कई घायल, रेस्क्यू जारी

लखनऊ, 9 अक्टूबर। लखनऊ से 150 किमी दूर अयोध्या के पगलाभारी गांव में गुरुवार शाम को एक घर में जोरदार धमाका हुआ, जिससे पूरा मकान मलबे में तब्दील हो गया। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो बच्चे शामिल हैं, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। मलबे में अभी भी 2 लोगों के दबे होने की आशंका है, और रेस्क्यू ऑपरेशन देर रात तक जारी रहा। घटना पुरा कलंदर थाना क्षेत्र के तहत शाम करीब 6:30 बजे हुई, जब धमाके की आवाज 1 किमी दूर तक सुनाई दी और आसपास के घरों में भी नुकसान पहुंचा।

पुलिस और प्रशासन की तुरंत प्रतिक्रिया में फायर ब्रिगेड, NDRF, बम डिस्पोजल स्क्वायड और JCB मशीनें मौके पर पहुंचीं। घायलों को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां 2 की हालत गंभीर है। मृतकों में घर के मालिक पप्पू (35 वर्ष) शामिल हैं, जो धमाके के वक्त घर के अंदर थे, वहीं दो बच्चे (8 और 10 वर्ष) पड़ोस में खेल रहे थे और मलबे में दब गए। अन्य दो वयस्क, अब्दुल्ला (42 वर्ष) और एक अज्ञात महिला, भी इस हादसे का शिकार हुए। घायलों में मोहम्मद शकील और रुखसाना शामिल हैं, जिनका इलाज जारी है।

पुलिस का कहना है कि यह कोई आतंकी घटना नहीं है, बल्कि एक दुर्घटना हो सकती है, जिसकी जांच चल रही है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं, और प्रारंभिक रिपोर्ट में घर के अंदर गैस सिलेंडर या अन्य ज्वलनशील पदार्थों की मौजूदगी का संकेत मिला है। CO शैलेंद्र सिंह ने बताया कि जांच में अभी तक कोई साजिश का पता नहीं चला है, लेकिन पूरे इलाके की तलाशी ली जा रही है। पिछले साल भी इसी गांव में ऐसा ही एक हादसा हुआ था, जिसमें 3 लोगों की जान गई थी।

सोशल मीडिया पर #AyodhyaBlast ट्रेंड कर रहा है, जहां चश्मदीदों के वीडियो वायरल हो रहे हैं, लेकिन कई अफवाहें भी फैल रही हैं। PIB फैक्ट चेक ने इसे आतंकी घटना बताने वाली खबरों को फर्जी करार दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को राहत और जांच के सख्त निर्देश दिए हैं। मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये और घायलों को मुफ्त इलाज का ऐलान किया गया है। इलाके को सील कर दिया गया है, और रेस्क्यू के लिए हेल्पलाइन भी जारी की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read