लखनऊ,10 अगस्त। लखनऊ की अंजुमन शहीदान ए कर्बला की पचास सालह तरही शब्बेदारी की कामयाबी के सबबमशहूर वा मआरूफ मातमी अंजुमन शहीदान ए कर्बला की पचास सालह तरही शब्बेदारी की कामयाबी के सबब अंजुमन आज 10 अगस्त 2025 शाम 7:30 बजे अंदरूने बैतुल हुज़्न,नजफ रोड लखनऊ में
“जलसा – ए – तशककुर” का आयोजन कर रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक विगत दिनों अंजुमन शहीदान ए कर्बला की पचास सालह तरही शब्बेदारी का आयोजन किया गया था, जिसमें लखनऊ शहर की मुंतख़ब अंजुमन हाए मातमी दस्तों ने अपना अपना तरही कलाम पेश किया था।
अंजुमन की जानिब से जो तरही मिसरा दिया गया था वो था,”ग़में शब्बीर का मौसम हमेशा एक जैसा है। इस मिसरे में ही अंजुमनों ने तीन दिन लगातार शिरकत कर तरही कलाम पेश किया था।
इस अंजुमन की कामयाब शब्बेदारी के लिए अंजुमन के साबिक और मौजूदा ओहदेदरान का अहम किरदार था,क्योंकि उन लोगों ने शब्बेदारी में शिरकत के लिए तमाम सामेंईन से बहुत मोहब्बत के साथ वादे लिए थे और अंजुमन ने आम शोअराए कराम को भी दावत दी थी। जिसके नतीजे में काफी तादाद में लोगों ने शिरकत की और अंजुमनों के तरही कलाम की जमकर हौसला अफजाई की। आज इसी कामयाबी के सिलसिले में अंजुमन के बानियान वा साबिक ओहदेदारान को एज़ाज़ से नवाज़ा जाएगा, साथ ही शब्बेदारी में अपनी ख़िदमात अंजाम देने वाले यूट्यूब चैनल और अखबारों के नामा निगारों को अंजुमन की जानिब से तबरुकात से नवाज़ा जाएगा।
अंजुमन के सेक्रेटरी फिरोज अली और अंजुमन के अहम रुक्न वा अंजुमन के नौहा ख्वान हैदर रज़ा ने लोगों से इस प्रोग्राम में शिरकत करने की गुज़ारिश की है।