HomeCITYवरिष्ठ पत्रकार दिलीप सिन्हा के निधन पर शोक की लहर, विधानसभा अध्यक्ष...

वरिष्ठ पत्रकार दिलीप सिन्हा के निधन पर शोक की लहर, विधानसभा अध्यक्ष व यूपीडब्लूजेयू ने दी श्रद्धांजलि

लखनऊ, 10 जुलाई । उत्तर प्रदेश विधानसभा के माननीय अध्यक्ष श्री सतीश महाना और यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन (यूपीडब्लूजेयू) ने वरिष्ठ पत्रकार, ट्रेड यूनियन नेता और नवजीवन समाचारपत्र के पूर्व समाचार संपादक श्री दिलीप सिन्हा के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। श्री सिन्हा का गुरुवार शाम चार बजे एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में होगा।अपने शोक संदेश में विधानसभा अध्यक्ष श्री सतीश महाना ने कहा कि श्री दिलीप सिन्हा पत्रकारिता जगत की एक सशक्त, निर्भीक और समर्पित आवाज थे। उन्होंने दशकों तक अपनी लेखनी से जनसरोकारों को प्राथमिकता देते हुए समाज और शासन के बीच सेतु का कार्य किया। उनके विचारपूर्ण लेख, विश्लेषण और समाचारों ने पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान की और पाठकों में जागरूकता का संचार किया। श्री महाना ने उनके स्नेहिल स्वभाव, सरल व्यक्तित्व और कर्मनिष्ठ दृष्टिकोण को स्मरणीय बताते हुए कहा कि उनके निधन से पत्रकारिता जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।वहीं, यूपीडब्लूजेयू अध्यक्ष टीबी सिंह ने भी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि श्री सिन्हा अपने मिलनसार और मददगार स्वभाव के कारण पत्रकारों के बीच बेहद लोकप्रिय थे। वे उत्तर प्रदेश राज्य मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के कार्यकारिणी सदस्य के रूप में लगातार कई दशकों तक निर्वाचित होते रहे। श्री सिंह ने यूपीडब्लूजेयू के साथियों के साथ पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया।श्री सिन्हा के निधन से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है। उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read