लखनऊ, 4 जुलाई । लखनऊ के सीतापुर रोड पर शुक्रवार सुबह एक भीषण स्कूल बस हादसे ने स्थानीय समुदाय को झकझोर दिया। यह हादसा सुबह 7:30 बजे हुआ, जब सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल की एक बस, जो बच्चों को स्कूल ले जा रही थी, अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 10 वर्षीय छात्र अंशुल यादव की बस के नीचे दबकर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि सात अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसा सीतापुर रोड पर मियांपुरवा- रसूलपुर मार्ग के पास हुआ। प्रारंभिक जाँच के अनुसार, बस चालक रामप्रकाश वर्मा (45 वर्ष) ने तेज गति में एक मोड़ लेने की कोशिश की, जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, चालक ने सामने से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने की कोशिश की, लेकिन तेज रफ्तार के कारण नियंत्रण खो बैठा। बस में करीब 30 बच्चे सवार थे, जो सुबह स्कूल जा रहे थे।
मृतक अंशुल यादव, 10 वर्ष, कक्षा 5 का छात्र था और संतोष यादव और सुनीता यादव का इकलौता बेटा था। अंशुल का परिवार लखनऊ के इटौंजा क्षेत्र में रहता है। परिवार के अनुसार, अंशुल पूरी तरह स्वस्थ था और स्कूल जाने से पहले उसने कोई स्वास्थ्य संबंधी शिकायत नहीं की थी।
घटना के बाद की स्थिति
हादसे के बाद बच्चों की चीख-पुकार से आसपास अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और आपातकालीन सेवाओं को सूचित किया। थानगांव थाना की पुलिस और 108 एम्बुलेंस सेवा मौके पर पहुँची। घायल बच्चों को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहाँ दो बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
थानगांव थाना प्रभारी अतुल शुक्ला ने बताया कि चालक रामप्रकाश वर्मा को हिरासत में लिया गया है। उसके खिलाफ IPC धारा 304A (लापरवाही से मौत) और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। बस की फिटनेस और चालक के लाइसेंस की जाँच की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लिया और घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए।