लखनऊ, 3 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज घाना के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑनररी स्टार ऑफ द वोल्टा’ से नवाजा गया। यह सम्मान उन्हें घाना की राजधानी अकरा में राष्ट्रपति जॉन द्रामनी महामा द्वारा एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया। यह समारोह सुबह 10:00 बजे (स्थानीय समय) ज्यूबिली हाउस में आयोजित हुआ, जहां मोदी का 21 तोपों की सलामी के साथ स्वागत किया गया। इस सम्मान को भारत और घाना के बीच गहरे कूटनीतिक और आर्थिक संबंधों का प्रतीक माना जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर घाना के उपराष्ट्रपति नाना जेन ओपोकु-अग्येमांग और राष्ट्रपति महामा के साथ द्विपक्षीय वार्ता की, जिसमें व्यापार, निवेश, और तकनीकी सहयोग पर चर्चा हुई। इस यात्रा के दौरान दोनों देशों ने अपने संबंधों को ‘रणनीतिक साझेदारी’ से ‘विस्तृत साझेदारी’ के स्तर तक बढ़ाने का फैसला किया। मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि यह सम्मान भारत के 140 करोड़ लोगों का सम्मान है। घाना भारत के लिए अफ्रीकी महाद्वीप में एक महत्वपूर्ण व्यापारिक भागीदार है, और इस सम्मान ने दोनों देशों के बीच सहयोग को और मजबूत करने की दिशा में एक नया अध्याय शुरू किया है।