HomeWORLDइमरान खान क्रिकेटर से अब प्रधानमंत्री के सफर तक,

इमरान खान क्रिकेटर से अब प्रधानमंत्री के सफर तक,

ईरान को कहा अपना हमसाया, कश्मीर मुद्दे पर बात करने को तैयार

लखनऊ (सवांददाता) दुनिया भर में तेज गेंदबाजी के लिए महशूर पाकिस्तानी क्रिकेटर इमरान खान की 22 वर्षो की रजिनैतिक मेहनत रंग ले आई| इमरान खान ने क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी का गठन किया और निरंतर अपनी पार्टी को आकाश की ओर ले जाने में व्यस्त रहे | आज उसी का परिणाम है कि इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने वाले है | इमरान खान ने कहा है कि अब इंसानियत का पाकिस्तान बनेगा। यानि इमरान खान के इस कथन के अनुसार ये बात तय है कि अभी तक पाकिस्तान में इंसानियत नहीं थी| कश्मीर मुद्दे पर इमरान ने कहा कि ‘हमें कश्मीर मुद्दे को हल करने के लिए बातचीत का सहारा लेना पड़ेगा| उन्होंने कहा कि अगर भारत का नेतृत्व तैयार है तो हम दोनों बातचीत के जरिए इस मुद्दे को सुलझा सकते हैं। यह दोनों देशों के लिए बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि ‘मौजूदा समय में कश्मीर जिन विपरीत हालात से गुजर रहा है और वहां बीते कई सालों से मानव अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है हमें उसपर विचार करना होगा। मैं चाहता हूं कि भारत-पाकिस्ता के रिश्ते अच्छे हों और दोनों के बीच व्यापार बढ़े। उन्होंने कहा कि ‘मैं चाहूंगा कि भारत तैयार है तो हम भी रिश्ते बेहतर करने के लिए तैयार हैं। पाकिस्तान पर इल्जाम लगाए जाते हैं लेकिन अगर ऐसा न हो तो हमारे मुल्कों के बीच दोस्ती बढ़ सकती है। इमरान ने आगे कहा ‘मैं हैरान हूं कि किस तरह चुनाव से पहले भारतीय मीडिया ने मुझे बॉलीवुड फिल्मों के विलेन के तौर पर पेश किया। हालाँकि उनका ये भारतीय मीडिया पर लगाया आरोप निराधार है, क्योकि भारतीय मीडिया उनकी पार्टी की जीत होने की आशंकाएं पहले से ही व्यक्त कर रहा था| उन्होंने कहा कि मैं उन पाकिस्तानी लोगों में से एक हूं जो भारत के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं, अगर हम गरीबी मुक्त उपमहाद्वीप चाहते हैं तो हमें अच्छे संबंध और व्यापार बढ़ाना होगा। उन्होंने बताया कि ‘पाकिस्तान को भ्रष्टाचार ने कमजोर किया। हमारे देश में कमजोर तबके के लोग भूखे मर रहे हैं। कमजोर तबके को उठाने की कोशिश होगी। किसानों के लिए योजनाएं लाएंगे। पाकिस्तान में आधी आबादी गरीबी रेखा से नीचे है और मुल्क की पहचान गरीबों से है। इसके साथ-साथ ही यह भी कहा कि हमारी सरकार बदले की भावना से काम नहीं करेगी। हम अफगानिस्तान के साथ संतुलित रिश्ते चाहते हैं जब्कि ईरान हमारा हमसाया है| सऊदी अरब भी हमारे काफी करीब है। पाकिस्तान अमेरिका की भीख पर टिकने वाला देश नहीं है। इमरान ने कहा कि ‘हम निवेश को बढ़ावा देंगे, पाकिस्तान के टैक्स के पैसों का दुरुपयोग नहीं होगा। भ्रष्टाचार पर नकेल के लिए सख्त सिस्टम बनाएंगे। मैं गवर्नर हाउस को होटल बना दूंगा और पीएम हाउस जैसे बड़े महल में नहीं रहूंगा बल्कि एक छोटे घर में रहूंगा।’

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read