लखनऊ, संवाददाता । कोरोना वायरस के खतरनाक हमले के बाद विश्व भर में जारी दहशत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। कहीं लॉक डाउन ,कहीं चिन्हित हॉटस्पॉट में कर्फ्यु लोगों के दिलों में मानों और भय उत्पन्न कर रहा हो। सड़कों पर पसरा सन्नाटा किसी खतरनाक खतरे की ओर इशारा कर रहा है। प्रायः कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी लोगों के दिलों को और दहला देने वाली है। हालांकि सूत्र बताते हैं ,कुछ शर्तों के साथ 15 प्रकार के उद्योगों को काम शुरू करने की मंजूरी मिल गई है।
इनमें ऑप्टिक फाइबर केबल, कंप्रेसर एंड कंडेंसर इकाइयां, इस्पात और फेरस एलॉय मिल, पावरलूम, पल्प और कागज इकाइयां, उर्वरक, पेंट, प्लास्टिक, वाहन इकाइयां, रत्न एवं आभूषण तथा सेज एवं निर्यात से जुड़ी कंपनियों को काम की अनुमति मिली है। ट्रांसफॉर्मर एवं सर्किट व्हीकल, टेलीकॉम इक्विपमेंट व कंपोनेंट और खाद्य एवं पेय पदार्थो से जुड़े उद्योग भी काम कर सकेंगे।