HomeUTTAR PRADESH15 अगस्त के बाद योगी सरकार स्कूलों को खोलने का कर सकती...

15 अगस्त के बाद योगी सरकार स्कूलों को खोलने का कर सकती है ऐलान

लखनऊ,संवाददाता | वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लागू हुए लॉकडाउन में मार्च से बंद पड़े उत्तर प्रदेश के सभी स्कूलों को खोलने को लेकर सोच विचार तेज हो गया है |बंद चल रहे स्कूलों को सितंबर महीने से खोले जाने की उम्मीद जाग गई है | प्रस्तावित योजना के मुताबिक पहले 10वीं और 12वीं के बच्चों के लिए स्कूल खोला जाएगा और 10वीं , 12वीं के बच्चों को रोटेशन के हिसाब से सप्ताह में 2 से 3 दिन ही स्कूल बुलाया जा सकता है | उसके बाद जब कोरोना वायरस पर अंकुश लग जाएगा या वैक्सीन आ जाएगा तब बाकी कक्षाओं के बच्चों को भी स्कूल बुलाने का फैसला लिया जाएगा | जानकारी के मुताबिक योगी सरकार स्कूलों को खोलने का ऐलान 15 अगस्त के बाद कभी भी कर सकती है | सुरक्षा प्रोटोकाल के तहत जिस तरह सार्वजनिक बसों का संचालन बाजार और मंदिरों को आम लोगों के लिए खोला गया है ,उसी तरह से अब स्कूलों को भी खोलने को लेकर प्रदेश के स्कूल मालिकों का भी सरकार पर दबाव बढ़ने लगा है | स्कूल खोलने के पक्ष में सबसे ज्यादा निजी स्कूल मालिक सक्रिय हैं | स्कूल मालिकों का कहना है कि बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह से ऑनलाइन नहीं कराई जा सकती | छात्रों की बोर्ड की परीक्षाएं अगले कुछ महीनों के बाद होने वाली है और उन्हें बगैर क्लासरूम उनका कोर्स पूरा नहीं किया जा सकता | इससे पढ़ाई अधूरी रहेगी, जिससे उनका नुकसान होगा | जानकारी के मुताबिक इन्हीं मांगों को देखते हुए अब केंद्र सरकार मंथन में जुटी हुई है | सूत्रों की माने तो सेफ्टी गाइडलाइन के साथ स्कूलों को भी शुरू किया जा सकता है | जानकारी के अनुसार स्कूलों के लिए सेफ्टी गाइडलाइंस तैयार कर ली है | ये गाइडलाइन देश के साथ प्रदेश के स्कूलों में भी लागू की जाएगी , इसमें बच्चों के बीच की दूरी 2 गज़ रखने, मास्क लगाने ,हाथ को साबुन से साफ करने, क्लास को हर दिन सैनिटाइज करने और असेंबली में बच्चों को कुछ भी ना खाने को लेकर जागरूक करने सहित कई बिंदु शामिल किए गए हैं | साथ ही इसे लेकर स्कूलों की भी जवाबदेही तय करने की तैयारी है जिससे कहीं भी सेफ्टी गाइडलाइन का उल्लंघन ना हो सके |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read