HomeINDIA10 दिन में किसानों के कर्ज़ माफ़ी पर दिए बयान पर मध्य...

10 दिन में किसानों के कर्ज़ माफ़ी पर दिए बयान पर मध्य प्रदेश में कांग्रेस उतरी खरी

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किसानों के दो लाख तक के क़र्ज़ किये माफ़

लखनऊ (सवांददाता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वादे इन साढ़े चार वर्षों में पूरे हुए हों या नहीं लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने पांच विधानसभा चुनाव के दौरान अपनी सभाओं में जो 10 दिन का वादा किया था उसे आज ही पूरा कर दिया गया है | बात है मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले कमलनाथ की, जिन्होंने आज सबसे पहले किसानों की कर्जमाफी पर फैसला लिया है। उन्होंने किसानों का 2 लाख रुपये तक का कर्ज माफ करने का फैसला लेते हुए कर्जमाफी से जुड़ी फाइलों पर हस्ताक्षर किए। कमलनाथ ने तमाम अधिकारियों की मौजूदगी में इस महत्वपूर्ण फाइल पर हस्ताक्षर किए हैं ।

ये बात सभी को याद होगी कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी ने वादा किया था कि अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आती है तो किसानों की कर्जमाफी पर 10 दिन के भीतर फैसला लिया जाएगा। अपनी हर रैली में राहुल और कमलनाथ ने इस वादे को दोहराया था। आज शपथ लेने के बाद कमलनाथ ने पहला फैसला भी इसी पर लिया है। जो अपने आप में एक ऐसा फैसला हैं जिसके कारण जनता का विश्वास कांग्रेस ने जीत लिया है |

चुनाव के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, मीडिया विभाग के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला, कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत पार्टी की पूरी ब्रिगेड केन्द्र की मोदी सरकार को उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने वाली सरकार बताती रही। इसके साथ-साथ कांग्रेस अध्यक्ष ने लगातार किसानों की बदहाली, कर्ज के बोझ में दबे किसान और यूपीए सरकार के समय में किसानों का 70 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ करने की बात भी बार-बार कहीं थी |

कुछ समय पूर्व कमलनाथ ने कहा था कि मैं वाणिज्य और उद्योग मंत्री रह चुका हूं और मुझे मालूम है कि अर्थव्यवस्था कैसे चलती है। उन्होंने कहा था कि इस राज्य के 70 प्रतिशत लोगों की जिंदगी खेती पर निर्भर करती है। केवल किसान ही नहीं, ऐसे भी बहुत से लोग हैं जो ग्रामीण क्षेत्रों में सब्जी की दुकान चलाते हैं और दूसरे खेतों में ट्रैक्टर चलाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read