लखनऊ (सवांददाता) अभी जुलाई में ही इन्वेस्टर्स समिट में दो दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में आकर 60 हजार करोड़ की 81 परियोजनाओं का शिलान्यास किया था| अब 10 अगस्त को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में आ रहे हैं| उनके लखनऊ आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर आज इंदिरागांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया| इस अवसर पर उपस्थित अन्य अधिकारीयों को दिशा निर्देश भी दिए गए | यातायात और सुरक्षा व्यवस्था संबंधी महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर भी चर्चा की गई| इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में डीएम, एसएसपी और साथ ही एलडीए के वीसी, SP उत्तरी, SP ट्रांसगोमती मौजूद थे| किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन ने अभी से पुख्ता इंतज़ाम करना शुरू कर दिए हैं और यातायात व्यस्था को दुरुस्त रखने के लिए अभी से ख़ाका तैयार कर लिया गया हैं| ज़ाहिर हैं कि पुलिस प्रशासन कोई भी असावधानी बरतना नहीं चाहता हैं| बताते चले कि अभी कुछ दिन पूर्व ही इंटेलिजेंस ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सम्बन्ध में डी गई रिपोर्ट में उनकी जान को खतरा बताया था, यही नहीं इसी तरह की रिपोर्ट प्रधानमंत्री मोदी के सम्बन्ध में भी दी गई थी| इन्हीं सब कारणों के मद्देनजर प्रशासन कोई चूक नहीं करना चाहता हैं|