प्रिय पाठकों
आप द्वारा ग़ज़लों व कविताओं को पढ़ने की रूचि और सुन्दर कमेंट किये जाने के लिए हम आपके ऋणी हैं और आशा करते हैं आप इसी तरह इसे सराहते रहेंगे ।कोइ कवी व शायर यदि अपनी ग़ज़ल हमारे पोर्टल पर प्रकाशित करवाना चाहता हो तो वो मेरे व्हाट्सअप नंबर 7897264363 पर हिंदी में लिखकर साथ में एक फोटो सहित भेज सकते हैं |
ग़ज़ल
पानी है सर से ऊपर अब बोलना पड़ेगा ।
सब दूरियां मिटाकर अब बोलना पड़ेगा ।।
ऐसा न हो ख़मोशी तुमको तबाह कर दे ।
निकलो घरों से बाहर अब बोलना पड़ेगा ।।
अब वक़्त आ चुका है लफ़्ज़े दुरुस्त कर लो ।
शायद हमें बराबर अब बोलना पड़ेगा ।।
कुछ ऐसा मसअला है तुम भी कहोगे आखिर ।
कलतक तो चुप रहे पर अब बोलना पड़ेगा ।।
पथरीले रास्तों को गुलशन बनाने आओ ।
छोड़ों ये नर्म बिस्तर अब बोलना पड़ेगा ।।
तुम एक हो के बोलो हिन्दू हो चाहे मुस्लिम ।
बुग़्ज़ो हसद मिटाकर अब बोलना पड़ेगा ।।
तुम अपना अपना दरिया मौजों की नज़्म कर दो ।
खतरे में है समंदर अब बोलना पड़ेगा ।।
हम चुप रहे के शायद आ जाए अक़्ल लेकिन ।
ज़िद में है अब सितमगर अब बोलना पड़ेगा ।।
मक़्तल की फ़िक्र कैसी तेगों का ख़ौफ कैसा ।
चाहे सीना पा हो सर अब बोलना पड़ेगा ।।
इस शोर बे सबब में सच्चाइयों की खातिर ।
सच बात ये है अज़हर अब बोलना पड़ेगा ।।
शायर
जनाब एस.एम.अज़हर क़ासिम रिज़वी
अज़हर मोहानी साहब