HomeCITYहज़रत इमाम हुसैन (अ.स ) की याद में अंजुमनहाय मातमी की शब्बेदारियों...
हज़रत इमाम हुसैन (अ.स ) की याद में अंजुमनहाय मातमी की शब्बेदारियों का सिलसिला शुरू
लखनऊ (सवांददाता) मुहर्रम के महीने के ख़त्म होने के बाद शुरू हुए सफर के महीने में जहाँ अज़ादारों के घरों की मजलिसों का सिलसिला तेज़ हो गया है, वही अंजुमनहाय मातमी की शब्बेदारियों का सिलसिला भी तेज़ी से बढ़ रहा है | अंजुमन फौजे हुसैनी की तरही शब्बेदारी कल 4 नवम्बर से पुराने लखनऊ के शबीहे नजफ़ में शुरू हो जाएगी | अंजुमन के शायर हसन फ़राज़ ने बताया कि इस बार होने वाली तरही शब्बेदारी का मिसरा ”ज़रा शब्बीर तक आओ ये तुमको हुर बना देंगे “ दिया गया है |
आज अंजुमनों की तरतीब के लिए क़ुरआनदाजी की गई है | हसन फ़राज़ ने बताया कि इस बार शब्बेदारी का 22वां दौर है उन्होंने बताया कि इसमें 11अंजुमने हिस्सा ले रही हैं | जिनमे अंजुमन गुलज़ारे पंजतन, अनवारुल ईमान, नूरे हुसैनी, परचमे अब्बास, मक़सदे हुसैनी, दस्ता-ए-क़ासिम, फिरदौसिया क़दीम, फातेह फुरात, रियाजुल मोमेनीन, गुलदस्ता-ए-इमामे रज़ा और शहीदान-ए-कर्बला के नाम शामिल हैं |
हसन फ़राज़ ने बताया कि इस अंजुमन के बानी स्व. नक़ी हुसैन थे | इसके अलावा कल 4 नवम्बर को अंजुमन नईयरूल इस्लाम की तरही शब्बेदारी लखनऊ के मिर्ज़ा अली खां के हाते में शुरू होगी | जब्कि अंजुमन मुहिब्बान-ए-हुसैन की गैर तरही शब्बेदारी हर साल की तरह इस साल भी कल 25 सफर को रात 9 बजे शुरू होगी | अंजुमन के जनरल सेक्रेट्री ने बताया कि इस अंजुमन की शब्बेदारी वजीरगंज के फर्राश खाने में स्थित सय्यद मोहम्मद हाशिम के मकान में मजलिस के बाद शुरू होगी | मजलिस को मौलाना सय्यद अली मुत्तक़ी ज़ैदी ख़िताब फरमाएंगे | मजलिस के फ़ौरन बाद अंजुमनहाय मातमी बारगाहे हज़रत इमाम हुसैन (अ.स) में मन्ज़ूम खिराजे अक़ीदत पेश करेंगी | अंजुमन के शायर सुल्तान सुरूर ने तमाम मोमेनीन से शिरकत की गुज़ारिश की है |
Post Views: 646