लखनऊ। हजरतगंज थाना क्षेत्र स्थित प्रिंस मार्केट का एक मामला देखने को मिला है, जहां युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं इस घटना के बारे मौके पर पुलिस को सूचित किया गया। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूरे मामले में हजरतगंज इलाके की प्रिंस मार्केट में युवक अभिषेक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बाथरूम में पड़ा हुआ मिला है, हालांकि पुलिस को युवक के शरीर पर किसी भी तरह के कोई चोट के निशान नहीं मिले है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक लोन कराने का कार्य करता था। वहीं इस घटना की सूचना पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी दे दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, साथ ही पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत का खुलासा हो पाएगा।