HomeUTTAR PRADESHहाई स्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं मार्च में पंचायत चुनाव...
हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं मार्च में पंचायत चुनाव के बाद
लखनऊ,संवाददाता | उत्तर प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा-2021 के आयोजन को लेकर 14 जनवरी को होने वाली बैठक की अध्यक्षता डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा करेंगे | अनुमान लगाया जा रहा है कि पंचायत चुनाव के बाद बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों को लेकर इसमें चर्चा होंगी | उधर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी भी तेज़ी से जारी है | 15 फरवरी तक नोटिफिकेशन भी आने वाला है | 15 मार्च से 30 मार्च के बीच त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न हो जायगा | जानकारी के अनुसार ग्राम सभाओं के पुनर्गठन का कार्य संपन्न हो चुका है लेकिन वार्डों का परिसीमन जारी है जो 14 जनवरी तक पूरा हो जाएगा |
बताते चलें कि अब तक ग्राम पंचायत सीटों पर आरक्षण निर्धारण जनपद मुख्यालय स्तर पर होता था,लेकिन इस बार ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा, बीडीसी, प्रधान और जिला पंचायत सदस्यों की सीटों पर आरक्षण की ऑनलाइन व्यवस्था लखनऊ से तय होगी | पंचायतों में आरक्षण लागू करने के लिए राजस्व ग्रामों की जनसंख्या का आकलन किया जाएगा | पांच साल पहले चुनाव के समय ग्राम पंचायत की क्या स्थिति थी? वर्तमान में क्या स्थिति है, उसी आधार पर तय होगा कि उस ग्राम पंचायत की सीट किस प्रत्याशी के लिए आरक्षित होगी |
Post Views: 974