HomeCITYहर दिल अज़ीज़, मध्य प्रदेश के गवर्नर लाल जी टंडन से...
हर दिल अज़ीज़, मध्य प्रदेश के गवर्नर लाल जी टंडन से सीएम योगी ने की मेदांता अस्पताल में भेंट
लखनऊ,संवाददाता |भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ,प्रदेश के पूर्व नगर विकास मंत्री और मौजूदा समय में मध्य प्रदेश के राज्यपाल लाल जी टंडन को गुरुवार तेज़ बुखार , यूरीन टियूब में तकलीफ और सांस लेने में परेशानी महसूस होने के बाद मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ में भर्ती कराया गया। शनिवार को हुई जांच में यूरेनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन पाया गया। अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर के मुताबिक डॉक्टरों ने रात में लिवर की जांच का फैसला किया और बारीकी से देखने के लिए सीटी गाइडेड प्रोसीजर किया गया | जिसके बाद खून पेट में इकट्ठा होने लगा, जो खतरनाक हो सकता था | इसलिए डॉक्टरों ने तुंरत ऑपरेशन करने का निर्णय लिया और शनिवार रात उन्हें आइसीयू से ओटी में लाया गया | अब उनकी तबियत में खासा सुधार हो चुका है | उनसे मिलने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अस्पताल पहुंचे | उन्होंने लाल जी टंडन से आईसीयू में मुलाक़ात कर उनका हाल जाना |
गंगा जमुनी तहज़ीब के बिंदु शहर लखनऊ के रहने वाले लालजी टंडन लखनऊ निवासियों के दिल में बास्ते हैं ,इसीलिए विशेषकर लखनऊ के मुसलमानों ने उनके स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की |
Post Views: 917