HomeSTATEहरदोई के मटियामऊ गांव में किया महिलाओं ने पुलिस पर पथराव,10 महिलाओँ...

हरदोई के मटियामऊ गांव में किया महिलाओं ने पुलिस पर पथराव,10 महिलाओँ सहित 2 लोग पुलिस हिरासत में

मुंबई से लौटा एक श्रमिक था कोरोना पॉजिटिव, लॉकडाउन के उलंघन पर हुआ बवाल

लखनऊ,संवाददाता |हरदोई के मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में स्थित मटियामऊ गांव में मुंबई से लौटे एक श्रमिक को कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद गांव को हॉट स्पॉट घोषित किया गया जिसके बाद
उस क्षेत्र को सील कर दिया गया, जबकि आज बुधवार को जाँच की जा रही थी ,इसी दौरान गांव की महिलाओं ने पुलिस पर पथराव कर दिया ,जिसमे कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गए | जिसमें चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिस कर्मी शामिल हैं। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और लाठियां चलाते हुए लोगों को खदेड़ा। पुलिस ने 10 महिलाओं के साथ दो पुरुषों को हिरासत में लिया है। सभी को मल्लावां कोतवाली लाया गया। वहीं घायल पुलिस कर्मियों का परीक्षण कराया गया। हालाँकि महिलाओं का आरोप है कि पुलिस अभद्रता कर रही थी भद्दी भद्दी गलियां दे रही थी और जबरन अन्य लोगों को जाँच करवाने के लिए दबाव बना रही थी |

राघौपुर चौकी प्रभारी मुईन खान ने बताया कि बुधवार दोपहर बाद गांव में दो युवक अपने घरों के बाहर घूमते हुए मिले, जिन्हें घर के अंदर जाने को कहा गया, तो वह तर्क वितर्क करने लगए और धीरे-धीरे विवाद खड़ा कर दिया। पुलिस ने सख्ती की तो घर के अंदर से महिलाओं ने पथराव शुरू कर दिया। जिससे उनके सिर में चोट लगी जबकि सिपाही वीर सिंह, अशोक कुमार और गार्ड सुशील प्रताप की वर्दी तक फट गईं और चोटें भी आईं। कोतवाली पुलिस को जब सूचना मिली तो पुलिस कर्मी घटना स्थल पहुंचे और महिला पुलिस कर्मियों के द्वारा 10 महिलाओं को हिरासत में ले लिया। कोतवाल कमलेश कुमार ने बताया कि पुलिस कर्मियों का परीक्षण कराया जा रहा है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read