लखनऊ (सवांददाता) स्वंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देश को आज़ादी दिलाने और देश की रक्षा के लिए अपनी जान निछावर करने वाले देश के ज्ञात-अज्ञात अमर शहीदों की पुण्य स्मृति में शहीद स्मारक कैसरबाग पर विश्व भारती सामाजिक संस्था द्वारा दीपांजलि- श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया| जिसमे विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, भाजपा उपाध्यक्ष सुधीर.एस .हलवासिया बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉक्टर राजीव लोचन, विधायक सुरेश श्रीवास्तव समाज सेवी अमित पूरी, कार्यक्रम संयोजक मोहित रावत, जुगुनू एवं मिडिया प्रमुख अवधेश गुप्ता सहित शहर के गढ़ मान्य नागरिकों, महिलाओं, युवाओं, और बच्चों द्वारा शहीद स्तम्भ पर दीप प्रज्ज्वलन एवं श्रन्धांजलि के पश्चात् दीपदान कर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किये| संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष एवं संयोजक मोहित रावत ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य भावी पीढ़ी को हमारी स्वत्रंता के लिए किये गए संघर्षों और बलिदानों से अवगत करना है| विश्व- भारती सामाजिक संस्था लखनऊ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में एक सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया तथा बच्चो को राष्ट्रीय ध्वज वितरित किया सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी के जरिये ज्ञान वृद्धि के साथ-साथ इनाम पा कर बच्चों के चहेरे खिल उठे| इस ख़ुशी में उनके अभिभावक भी साथ रहे| देश भक्ति की भावना से ओत-प्रोत कार्यक्रम में पंकज भार्गव, नीलम तिवारी, पुष्पा सिंह चौहान, सरिता शुक्ला, ममता श्रीवास्तव, सफ़दर समीर नक़वी, अनील सिंह, मनीष गुप्ता, शैलेंदर सिंह, चन्दन रावत, तरु कन्धरा, सरफ़राज़ नवाब, रवि कुमार, रिहान खान, सभी शहर के गढ़मान लोगो ने गोमती में दीपदान कर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किया कार्यक्रम के आंत में संस्था के सदस्यों विजयन्त कुमार, विकास चौरसिया, शेखर राजपूत, रविकर मिश्रा, दुर्गेश गुप्ता तथा सूरज द्वारा प्रश्नोत्तरी के विजेताव को पुरस्कृत भी किया गया|