HomeINDIAसोना खरीदने से पहले पढ़ लीजिये ये बातें

सोना खरीदने से पहले पढ़ लीजिये ये बातें

लखनऊ,संवाददाता | जब भी सोना अपने उच्चतम स्तर पर पहुंचता है या यह कहा जाए कि सोने में तेजी से 35 से 40 फीसद तक तेजी देखने को मिलती है , तो उसके बाद सोना उतनी ही तेजी के साथ आगे नहीं बढ़ता | अगर बीते 10 सालों के ट्रैक को देखें तो कुछ ऐसा ही देखने को मिलता है | अगर आप हाल ही के दिनों की बात करें तो 56000 के स्तर को पार करने के बाद अब सोना बावन हजार के दायरे में आ गया है । जानकारों की मानी जाए तो उसे फिर से 56 हजार के स्तर तक पहुंचने या फिर से उसे उससे आगे तक बढ़ने में 5 साल का समय लग सकता है । ऐसे में जो निवेशक यह सोच रहे हैं कि उन्हें दोबारा से सोने में 30 फ़ीसदी का ट्रेंड देखने को मिल सकता है तो उन्हें थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है । यह बात अलग है कि 10 से 15 फ़ीसदी तक रिटर्न सोना अगले 5 सालों में जरूर देगा देगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read