HomeCITYसेवाभाव किसी क्षेत्र का मोहताज नहीं : पार्षद लाईक आग़ा
सेवाभाव किसी क्षेत्र का मोहताज नहीं : पार्षद लाईक आग़ा
ये पार्षद है अस्ल कोरोना योद्धा
लखनऊ ,संवाददाता | कश्मीरी मोहल्ला वार्ड के पार्षद लाईक आग़ा की कार्यप्रणाली को देखकर मुझे एक फिल्म याद आने लगी है | जी हाँ उस फिल्म का नाम “नायक” है | वैसे तो अधिकतर लोगों ने इस फिल्म को ज़रूर देखा होगा लेकिन जिन लोगों ने नहीं देखा हो तो उनको चाहिए कि इस फिल्म को देख लें ,क्योंकि इस फिल्म में अनिल कपूर एक ईमानदार पत्रकार होते हैं और वो जनता के साथ होने वाली हर नाइंसाफी के विरुद्ध चट्टान बनकर खड़े होते हैं | ऐसे में वो भ्र्ष्ट मुख्यमंत्री का साक्षात्कार लेने जाते हैं और सवालों से झल्लाए अमरीशपुरी ने उन्हें एक दिन के लिए मुख्यमंत्री का चैलेंजे दे डाला | आखिरकार वो एक दन के मुख्यमंत्री भी बन गए | मुख्यमंत्री बनने के बाद अनिल कपूर ने जो कार्य एक दिन में किये वो ऐसे थे जिससे जनता प्रसन्न हुई और अपराध का ग्राफ शून्य हो गया | बाक़ी पूरी स्टोरी नहीं लिखना है क्योंकि अब कश्मीरी मोहल्ला वार्ड के पार्षद की कार्यप्रणाली का उल्लेख भी करना है | आजकल जिस खतरनाक कोरोना वायरस ने अपनों को अपनों से दूर कर दिया ,दोस्त दोस्त से मिलना पसंद नहीं कर रहे ,घर पर किसी के आने से माता पिता नाराज़ होने लगते हैं ,यही नहीं अगर परिवार का कोई सदस्य बहार जाने के बाद घर के अंदर आता है तो घर वाले उसे हिक़ारत की नज़र से देखते हैं | हालाँकि वो लोग कोरोना से बचाव के लिए सही करते हैं | लेकिन पार्षद लाईक आग़ा द्वारा कोरोना काल के इस दौर में निरंतर कोरोना मरीज़ों की सहायता करना ,उनके मोहल्लों और घरों को सेनीटाइज़ करना ,निर्धन लोगों को मास्क बाटना , उनके घरो में सेनिटाइज़र पहुंचना , भोजन की व्यवस्था कराना कोई छोटी बात नहीं है | इसके बाद जब वो अपने घर जाते हैं तो घर वाले उन्हें नाराज़गी से नहीं बल्कि गर्व से देखते हैं ,इसलिए उनके परिजनों को भी मेरी ओर से बहुत बहुत बधाई ,क्योंकि पूरे परिवार में सेवा भाव का जज़्बा कूट कूट कर भरा है | उनके इन्हीं कार्यों के कारण कश्मीरी मोहल्ला वार्ड के मतदाताओं ने पुनः चुना है ,क्योंकि इसके पूर्व उनकी पत्नी सायमा लाइक पार्षद रहीं थीं | हालाँकि इसबार लोगों को उम्मीद थी कि लाईक आग़ा पराजित हो सकते हैं ,लेकिन एक असरदार मौलाना के विरोध के बावजूद लाईक आग़ा अपने बेहतरीन कार्यों के दम पर विजई हुए थे | लाइक आग़ा की सबसे बड़ी खासियत ये है कि वो जनता के काम आने ,उनकी सहायता करने के लिए सिर्फ अपने वार्ड तक सीमित नहीं रहते हैं बल्कि उनकी ज़रूरत किसी भी क्षेत्र को हो, वो वहां पहुंचकर उनकी परेशानियों का जबतक निस्तारण नहीं कर लेते वापिस नहीं आते | इसी तरह से फिल्म नायक में अनिल कपूर ने मुख्यमंत्री पद ग्रहण करने के बाद ज़मीं पर उतारकर जनता की सेवा की थी ,हालाँकि वो एक फिल्म थी ओर लाईक आग़ा की कार्यप्रणाली एक सत्यता है | आज ही जो सराहनीय कार्य पार्षद लाईक आग़ा ने किया वो भी लखनऊ में एक अकेली मिसाल है | जी हाँ आज उन्हें खबर मिली कि विक्ट्रिया स्ट्रीट स्थित बज़ाज़े में शिया कॉलेज के सामने “अब्बास बिल्डिंग” में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है,
जिससे पूरी बिल्डिंग में दहशत का माहौल है | इस खबर के बाद वो खुद वहां पहुंचे और उस बिल्डिंग को उन्होंने खुद जाकर अपने हाथों से सैनिटाइज़ किया | गौतलब ये है कि ये भवानी गंज वार्ड है और यहाँ के पार्षद संतोष राय हैं |
Post Views: 1,220