लखनऊ। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब की फ्रैंचाइज़ी अकादमी संचालक धीरेन्द्र सेठी ने सात दिवसीय मेक अप ट्रेनिंग का आयोजन किया। इंटरनेशनल मेक अप आर्टिस्ट आकांक्षा सेठी ने प्रतिभागियों को सात दिन में छः तरह के आधुनिक मेक अप स्टाइल्स के गुर सिखाए। सफलता पूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले कई जनपद से आए प्रतिभागियों को स्वयं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। समापन के अवसर पर इंडियन इवेंट सॉल्यूशन्स संस्था के डॉक्टर मनीष सेंगर, राहुल कश्यप, नीरज सोनी, लक्ष्मीकांत और दीपांजलि मेक अप आर्टिस्ट आदि ने उत्साहवर्धन किया। आयोजक धीरेन्द्र सेठी ने सभी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि हमारी अकैडमी पिछले दो दशकों से इस तरह के भविष्य निर्माण करने वाले कैम्प, बॉलीवुड और टी वी सेलिब्रटी को आमंत्रित करते हुए नए नए मेक अप आर्टिस्ट को अवसर देने के लिए आयोजित करते आए है।