HomeENTERTAINMENTसुपर स्टार सलमान खान की फिल्म 'रेस 3' निराशा जनक

सुपर स्टार सलमान खान की फिल्म ‘रेस 3’ निराशा जनक

लखनऊ (सवांददाता) दुनिया में अपनी कलाकारी का लोहा मनवाने वाले सुपर स्टार सलमान खान की फिल्म ब्लॉकबस्टर जहाँ मीडिया में सुर्खियों में उभरकर सामने आई थी और समाचार पत्रों में विज्ञापन छपे थे, वही ‘रेस 3’ सलमान खान के लिए सिरदर्द बन गई है। टेलीविजन शो ‘दस का दम’ भी रफ्तार नहीं पकड़ रहा है। रेस सीरीज यानी बॉलीवुड की परफेक्ट एक्शन पैक्ड थ्रिलर, जिसमें खामियां ढूंढना मुश्किल है। मगर ये बात भी सिर्फ रेस सीरीज के पहले और दूसरे पार्ट के लिए कह सकते हैं। क्योंकि ‘रेस 3’ में सैफ अली खान को बाहर करके ‘दबंग’ अभिनेता सलमान खान ने फिल्म में एंट्री की। दबंग के एंट्री करने का नतीजा क्या हुआ, ये सबको पता हैं| सलमान के रेस सीरीज से जुड़ते ही लोगों को ऐसा लगा कि अब बॉक्स ऑफिस में उछाल आ जाएगा। ऐसा लगने लगा था कि यह फिल्म हिंदी की सभी क्लासिकल फिल्मों को पीछे छोड़कर पहला स्थान हासिल कर लेगी। बहरहाल जब फिल्म रिलीज हुई, तो सलमान के फैंस के हाथो निराशा ही लगी | खुद सलमान खान और प्रोड्यूसर रमेश तौरानी भी इसी निराशा के शिकार हुए| हांलाकि कि सभी को आशा थी कि ये फिल्म जमकर पैसा कमाएगी मगर ऐसा कुछ भी नहीं हो सका जबकि इस फिल्म का बजट 150 करोड़ रुपये रखा गया था।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read