HomePOLITICSसीएम योगी 50 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने...

सीएम योगी 50 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने गोरखपुर रवाना

लखनऊ,संवाददाता | प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने आज शनिवार को राजधानी में कोविड की बैठक में शिरकत की जिसके बाद वो लगभग 11.30 बजे नये साल पर गोरखपुर में 50 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने गोरखपुर रवाना हो गए | सीएम रात्रि विश्राम करने के बाद 3 जनवरी को शाम 5 बजे लखनऊ वापस आएंगे |

सीएम योगी आदित्यनाथ 11:00 बजे लखनऊ से चले और 12:15 बजे सर्किट हाउस पहुंचें जबकि 12:25 बजे कलेक्ट्रेट परिसर गोरखपुर में अधिवक्ता चेंबर के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया | जिसके बाद वो दोपहर 1:25 बजे वहां से चलकर गोरखनाथ मंदिर पहुंचेंगे और 2:15 पर वे गोरखनाथ मंदिर से कैंपियरगंज के लिए रवाना होंगे | 3:00 बजे तहसील कैंपियरगंज के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास के साथ जनसभा को संबोधित करेंगे | 4:00 बजे वहां से निकलकर कर 4:45 बजे श्री गोरखनाथ मंदिर आएंगे और रात्रि विश्राम करेंगे |

3 जनवरी को सुबह 11:00 बजे में महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज गोलघर में कंबल वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे | 12:00 बजे गोरखपुर क्लब में गोरखपुर शहर ग्रामीण और पिपराइच विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास के साथ जनसभा को संबोधित करेंगे | 2:00 पर गोरखनाथ मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगे | 2:25 पर वे सहजनवा तहसील में विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास के साथ जनसभा को संबोधित करेंगे | 3:30 पर दोपहर में सहजनवा तहसील परिसर से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read