लखनऊ, संवाददाता ।हर बार उत्तर प्रदेश की कैबिनेट बैठक वैसे तो मंगलवार को होती थी लेकिन 14 से 15 फ़रवरी तक मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ लखनऊ से बाहर रहेंगे इसलिए कैबनेट की बैठक कल सोमवार को लखनऊ के लोक भवन में आयोजित होगी , इसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे |आशा है कि लखनऊ व गौतमबुद्धनगर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली का रास्ता साफ़ हो जाए और कल इसपर कैबनेट में मोहर लगा दी जाए |
प्रातः 9:30 बजे से शुरू होने वाली कैबनेट बैठक में जहाँ कमिश्नर प्रणाली पर मोहर लग सकती है वहीँ कई अन्य महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी जा सकती है। सीएम योगी आदित्यनाथ इस बैठक के बाद गोरखपुर रवाना होंगे। उनका गोरखपुर में 15 जनवरी तक कार्यक्रम हैं।