HomeUTTAR PRADESHसिविल सेवा परीक्षा-2019 में सुल्तानपुर की प्रतिभा वर्मा ने लड़कियों में हासिल...

सिविल सेवा परीक्षा-2019 में सुल्तानपुर की प्रतिभा वर्मा ने लड़कियों में हासिल किया पहला स्थान

लखनऊ ,संवाददाता |यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा-2019 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया | सुल्तानपुर की प्रतिभा वर्मा ने लड़कियों में पहला स्थान प्राप्त कर सुल्तापुर का नाम रौशन कर दिया है | प्रतिभा वर्मा सुल्तानपुर के बघराजपुर निवासी प्रधानाध्यापिका ऊषा वर्मा की पुत्री हैं | उनके द्वारा पहला स्थान प्राप्त करने की खबर से पूरे सुल्तानपुर में खुशी की लहर दौड़ गई है |.जबकि परीक्षा में हरियाणा के सोनीपत जिले के रहने वाले प्रदीप सिंह ने लड़कों में टॉप किया है | इसके अलावा यूपी के प्रतिभा वर्मा की ओवरऑल रैंकिग 3 है | जबकि परीक्षा में दूसरे स्थान पर जतिन किशोर रहे हैं |
बताते चलें ,इस बार कुल 829 उम्मीदवारों का चयन हुआ है, इसमें 78 ईडब्ल्यूएस, 251 ओबीसी, 129 एससी, 304 उम्मीदवार जनरल कैटेगरी से और 67 एसटी कैटेगरी से हैं | आयोग के अनुसार परीक्षार्थियों के मार्क्स 15 दिन बाद जारी किए जाएंगे |  यूपीएससी ने 182 उम्मीदवारों को रिजर्व लिस्ट में रखा है, इनमें 91 जनरल, 9 ईडब्ल्यूएस, 71 ओबीसी, 8 एससी, 3 एसटी कैटेगरी के हैं | 11 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनका रिजल्ट होल्ड पर रखा गया है |

यूपीएससी मुख्य परीक्षा में कुल 2304 उम्मीदवार सफल हुए थे, इनके लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया 17 फरवरी सन 2020 से शुरू हुई थी, लेकिन कोरोना लॉकडाउन के चलते मार्च में इंटरव्यू आगे बढ़ा दिए गए थे | इस कारणवंश इंटरव्यू 20 जुलाई से 30 जुलाई के मध्य आयोजित किए गए थे |
प्रतिभा वर्मा, जतिन किशोर,प्रदीप सिंह,गणेश कुमार भास्कर,नेहा बनर्जी,जयदेव सी एस,हिमांशु जैन, श्रेष्ठा अनुपम, विशाखा यादव,रवि जैन,अभिषेक सराफ, लविश ओर्डिया,अनमोल जैन,नूपुर गोयल,भोसले नेहा प्रकाश,संजिता महापात्रा,रौनक अग्रवाल,गुंजन सिंह,अजय जैन और स्वाति शर्मा के नाम भी टॉपर में शामिल है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read