सरकार की गाईडलाइन को रोज़ धता बता रहा है कोरोना वायरस , लखनऊ में 620 लोग कोरोना पॉसिटिव
लखनऊ,संवाददाता | उत्तर प्रदेश में बढ़ते हुए कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने में नाकाम प्रदेश सरकार अभी तक कोई सकारात्मक कदम नहीं उठा पा रही है | हालांकि सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का प्रशासन पालन कराने के लिए सतर्क है | बावजूद इसके उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का इजाफा निरंतर होता जा रहा है | प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए जहां गणेश चतुर्थी की झांकी ,जुलूस और मूर्ति विसर्जन पर पाबंदी लगा दी है तो वही मोहर्रम पर होने वाली मजलिसों को संपन्न कराए जाने पर दिशा निर्देश जारी कर महदूद कर दिया है | लेकिन अभी भी ताजिए उठाए जाने के संबंध में कोई आदेश पारित नहीं हुआ है | इतनी सतर्कता के बावजूद कोरोना वायरस जहां लापरवाही बरतने वालों को अपनी जद पर ले रहा है ,वही एहतियात बरतने वालों को भी नहीं छोड़ रहा है | इसमें चाहे मंत्री हो या नेतागण ,कोई भी इस वायरस से बच नहीं पा रहा |
उत्तर प्रदेश में आज भी कोरोना वायरस ने कहर मचाते हुए 4991 लोगों पर अपनी छाप छोड़ते हुए उन्हें करोना पॉसिटिव कर दिया है | उत्तर प्रदेश में कुल 177239 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं | यही नहीं लखनऊ में आज भी कोरोना ने बड़ी छलांग लगाते हुए 620 लोगों को अपने निशाने पर लिया है | लखनऊ के अलावा कानपुर नगर में 236 ,गाजियाबाद में 94 ,गौतम बुध नगर में 127 ,प्रयागराज में 266 , गोरखपुर में 260 ,वाराणसी में 187 ,बरेली में 107 ,झांसी में 56 ,मुरादाबाद में 125 , मेरठ में 82 ,जौनपुर में 44 ,अलीगढ़ में 83 ,बाराबंकी में 119 ,आजमगढ़ में 75 ,सहारनपुर में 52 ,आगरा में 25 ,शाहजहांपुर में 98 ,रामपुर में 62 ,अयोध्या में 99 , गोंडा में 139 ,बुलंदशहर में 29, हरदोई में 60 ,महाराजगंज में 16 , सुल्तानपुर में 36 ,मथुरा में 34 ,पीलीभीत में 52 ,संत कबीर नगर में 44 ,चंदौली में 32 ,बहराइच में 46 ,उन्नाव में 50 ,लखीमपुर खीरी में 97 ,हापुड़ में 6 ,सीतापुर में 94 ,इटावा में 35 ,मुजफ्फरनगर में 38 , मिर्जापुर में 24 ,प्रतापगढ़ में 73 ,संभल में 26 ,अमरोहा में 30 ,बिजनौर में 55 ,मैनपुरी में 34 ,सोनभद्र में 5 ,फिरोजाबाद में 36 ,रायबरेली में 34 ,मऊ में 20 , जालौन में 32 , अमेठी में 15 ,फर्रुखाबाद में 62 , शामली में 8 ,कौशांबी में 19 लोगों को कोरोना ने अपनी चपेट में लिया है |
Post Views: 716