HomeINDIAसरकारी गैस कंपनी ऑयल इंडिया के तेल कुएं में लगी भीषण आग

सरकारी गैस कंपनी ऑयल इंडिया के तेल कुएं में लगी भीषण आग

लखनऊ ,संवाददाता | असम में ज़बरदस्त आग पर दूसरे दिन भी काबू नहीं पाया जा सका है। असम के तिनसुकिया जिले में स्थित ऑयल इंडिया के इस कुएं में लगी आग का अब आस-पास की गांवों में फैलने का खतरा भी बढ गया है | बुधवार को इस घटना में मारे गये दो लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। आग पर काबू पाने के लिए एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड के दस्ते मौके पर मौजूद है। दूसरे दिन आग व धुएं की चपेट में आने के कारण दम घुटने से दो और लोगों की मौत होने की खबर प्राप्त हुई है। जबकि कुछ लोगों के घायल होने की भी सूचना मिली है। ऑयल इंडिया के इस कुएं से पिछले 14 दिनों से गैस का रिसाव हो रहा था। मंगलवार को इसमें बड़े विस्फोट के साथ आग लग गई।हालाँकि सिंगापुर की फर्म अलर्ट डिजास्टर कंट्रोल के तीन विशेषषज्ञ घटनास्थल पर ही थे, जब कुएं में आग लगी। उस समय कुएं से कुछ उपकरण निकाले जा रहे थे। बहरहाल आग की लपटें धीरे-धीरे तेज हुई और आसपास के क्षेत्रों में फैलने लगी। दोपहर बाद लगी यह आग इतनी भयंकर थी कि इसे दो किलोमीटर से अधिक की दूरी से देखा जा सकता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read