HomePOLITICSसपा बसपा गठ बंधन ने रालोद के लिए छोड़ीं 3 सीटें,जयंत चौधरी...
सपा बसपा गठ बंधन ने रालोद के लिए छोड़ीं 3 सीटें,जयंत चौधरी ने की मायावती से मुलाक़ात
लखनऊ (संवाददाता)लोकसभा चुनाव भाजपा को करारी शिकस्त देने के लिए सपा बसपा गठबंधन राष्ट्रीय लोकदल भी शामिल किये जाने पर आज मोहर लगा दी है | रालोद महासचिव जयंत चौधरी ने आज बसपा प्रमुख मायावती के आवास पर पहुचकर लगभग एक घंटे उनसे बातचीत की| हालाँकि सपा और बसपा गठबंधन के बाद दोनों में सीटों का बटवारा पहले ही हो चुका है | मायावती से मिलकर बाहर निललते समय उन्होंने पत्रकारों को बताया , अंदर महागठबंधन पर चर्चा हुई है। हम यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर मजबूती के साथ चुनाव लडेंगे।
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा ने 80 लोकसभा सीटों में से सपा 37 और बसपा ने 38 सीटों पर बटवारा करके चुनाव लड़ने का मन बना लिया है । इन दोनों ने रालोद के लिए तीन सीटें छोड़ी है, जबकि दोनों दल अमेठी और रायबरेली में भी अपना प्रत्याशी नहीं खड़ा करेंगे।
Post Views: 583