HomeINDIAसंसद में राजनीति बाहर छोड़ कर लोगो के कल्याण पर दें ध्यान:...

संसद में राजनीति बाहर छोड़ कर लोगो के कल्याण पर दें ध्यान: वेंकैया नायडू

लखनऊ (सवांददाता)। राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने राज्यसभा के नए सदस्यों के लिए दो दिनों के ओरिएंटेशन कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि नवनिर्वाचित सदस्य राजनीति बाहर छोड़कर आए और सदन में लोगों के कल्याण पर ध्यान दें। एक घंटे तक उन्होंने संसद की कार्यवाही के विभिन्न पहलुओं पर सदस्यों के साथ बातचीत की। नायडू ने सभी सदस्यों से राज्यसभा और संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से चलना सुनिश्चित करने की अपील की। इसके लिए उन्होंने अवसर का बेहतर इस्तेमाल और बहस की गुणवत्ता सुधारने को कहा। उन्होंने कहा, ‘मैं अनुशासन और नियमों के पालन में गहरे तौर पर विश्वास करता हूं। यदि नियम का उल्लंघन होता है और सदन बाधित होता है तो मैं भावुक हो जाता हूं। नायडू ने ओरिएंटेशन कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी की सराहना की। कुछ विधेयकों की अगुआई और संसद के दोनों सदनों में कई सवालों के उत्तर देने के बाद भी वह इसमें भाग ले रहे हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read