HomeUTTAR PRADESHश्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल...
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की हालत नाज़ुक
लखनऊ,संवाददाता | श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की हालत में सुधार होते हुए नज़र नहीं आ रहा है ,उनका स्वस्थ निरंतर गिरता जा रहा है | ये बात अलग है कि उनकी हालत गंभीर है, लेकिन नियंत्रण में है | हालाँकि मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हॉस्पिटल पहुंचकर उनका हालचाल जाना था | बुधवार को लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया कि गुर्दे ठीक से काम नहीं करने और पेशाब नहीं बनने की वजह से उनका दोबारा डायलिसिस किया गया है , उनकी स्थिति गंभीर, मगर नियंत्रण में है | क्रिटिकल केयर मेडिसिन के विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में महन्त का उपचार चल रहा है |
बताते चलें कि 10 नवम्बर को महंत नृत्य गोपाल दास को सांस लेने में दिक़्क़त के बाद गंभीर अवस्था में शहीद पथ पर स्थित मेदांता अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद डॉ राकेश कपूर की निगरानी में गठित विशेषज्ञों की टीम ने उनकी जांच की और पाया कि वे थ्रोम्बोसिस नाम की बीमारी से ग्रसित हैं | जिसकी वजह से उनके पैरों में जमे रक्त के थक्के धमनियों के जरिए फेफड़े में पहुंच गए थे और उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी |
Post Views: 972