शिक्षित बेरोज़गारों को मिलने वाली हैं सरकारी नौकरियां
लखनऊ,संवाददाता | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बात को समझ चुके हैं कि बेरोजगारी का मुद्दा आने वाले चुनाव के लिए फाँस का काम करने वाला है ,शायद इसीलिए उन्होंने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए सरकारी नौकरियों की शुरुआत का एलान कर दिया है | योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लोक भवन में अफसरों के साथ बैठक की और सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों का ब्यौरा मांगा | सीएम योगी ने अपने अफसरों को निर्देश दिया कि वो पूरी पारदर्शी तरीके से अगले 3 महीने में भर्ती प्रक्रिया शुरू करें और अगले 6 महीने में नियुक्ति पत्र बांटे | सीएम यूपी में बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर अब गंभीर नजर आ रहे हैं |
शुक्रवार को उन्होंने अपनी टीम 11 के साथ बैठक करते हुए सरकारी भर्तियां शुरू करने का आदेश दिया है | बताया जा रहा है कि सीएम योगी जल्दी सभी आयोगों और भर्ती बोर्ड प्रमुखों के साथ बैठक करेंगे ,यही नहीं सरकारी विभाग के रिक्त पदों की जानकारी भी लेंगे |
उत्तर प्रदेश में इस वक्त बेरोजगारी को लेकर युवाओं और सियासी पार्टियों ने सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर पूरे प्रदेश में निजी पार्टियों ने धरना प्रदर्शन किया और जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोज़गार दिवस के रूप में मनाया |
सीएम योगी ने निर्देश दिया कि अगले 3 महीने में भर्ती प्रक्रिया शुरू करें और अगले 6 महीने में नियुक्ति पत्र बांटे | योगी ने कहा कि जिस प्रकार यूपी लोक सेवा आयोग और अन्य सरकारी भर्तियां हुई हैं उसी पारदर्शी व निष्पक्ष तरीके से सभी भर्तियां की जाए |
Post Views: 857