शरीर में पानी की मात्रा को लेवल करने के लिए पीजिये शिकंजी
आपके शरीर में पानी और ग्लूकोज़ की कमी को जो फ़ौरन दूर करती है उसको हम सब शिकंजी कहते हैं | जी हाँ इस शिकंजी से सस्ती शायद कोई और कोई चीज़ नहीं जो जल्द से जल्द शरीर में पानी की कमी को दूर कर सके | शिकंजी सबसे सस्ता और देसी नुस्खा है, जिसे पीकर शरीर में पानी की कमी दूर होती है और शरीर में ग्लूकोस की मात्रा बढ़ जाती है |
शिकंजी बनाने के लिए नींबू का होना जरूरी है |सबसे पहले नींबू का रस ज़रूरत के अनुसार निकाल लें ,फिर उसमे शक्कर मिलाएं और इसके बाद नींबू में पानी डालकर अच्छी तरह से घोल लें | स्वाद के अनुसार काला नमक या मसाले भी मिला सकते हैं | तैयार करने के बाद में बर्फ के छोटे-छोटे टुकड़े डालकर शिकंजी का आनंद ले और जिस्म में हो रही पानी की कमी को पूरा करें लेकिन ध्यान रहे कि इसका सेवन मधुमेह रोगियों को कतई नहीं करना चाहिए |
Post Views: 1,150