HomeCITYविवेकानंद मेडिकल साइंसेज में सोलर प्लांट का किया मुख्यमंत्री ने उद्धघाटन

विवेकानंद मेडिकल साइंसेज में सोलर प्लांट का किया मुख्यमंत्री ने उद्धघाटन

लखनऊ (सवांददाता) राजधानी में आज विवेकानंद पालीक्लिनिक एंड इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज में सोलर प्लांट की स्थापना की गई| इस अवसर पर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने सोलर प्लांट का फीता काटकर उद्घाटन किया|बताते चले कि ये सोलर प्लांट 500केवी की क्षमता वाला है| बेसमेंट में लगे प्लांट को बाहर एक जगह पर नई तकनीक से बनाया गया है, जिसमें सोलर प्लांट भी लगाया गया है| इस अवसर पर सीएम योगी ने उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहा की सोलर एनर्जी के उपयोग से पर्यावरण के संरक्षण के साथ-साथ कैसे हम अपने खर्चो को कम कर सकते है, इसका उदाहरण प्रस्तुत किया है| 500 किलो वाट का सोलर प्लांट और एक हजार केवीए का स्टेशन यहाँ पर आज से शुरू हुआ है| उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने काफी लंबा जीवन नही जीया लेकिन जो भी समय उन्होंने दिया वह प्रेरणा का विषय बन गया| लोक कल्याण के मार्ग पर ले जाने वाले रामकृष्ण परमहंस है, प्रत्येक भारतीय आदर से उनका नाम लेता है| हमारे प्रधानमंत्री पांच करोड़ परिवार को पांच लाख का बीमा सौभाग्य योजना के तहत देने जा रहे है| धर्मार्थ संस्थाएं काम न करती तो एक बड़ी आबादी शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित रह जाती| मेघालय में ज्यादातर आबादी क्रिश्चन में बदल गई है| कब तक हम इंतजार करेंगे कि सरकार की बिजली आये और हम काम करे, हमने जो पर्यावरण के साथ खिलवाड़ किया है उसका खामियाजा हमे भुगतना पड़ रहा है, गर्मी पड़ेगी तो प्रचंड गर्मी पड़ेगी, बारिश होगी तो बाढ़ आ जायेगी, ठंड पड़ेगी तो ठिठुरन से मौत हो जाएगी|

 

 

 

,

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read