लखनऊ (सवांददाता) नए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के लखनऊ में तैनाती के बाद से पुलिस सक्रीय तो नज़र आ रही है, लेकिन हैलमेट चैंकिंग, वाहन चैकिंग जैसे घिसे पिटे मामलों में ही, रही बात अपराधियों के मनोबल को तोड़ने या अपराध मुत्त राजधानी बनाना एक ऐसा स्वपन है जो देखा तो जा सकता है मगर साकार होना ना मुमकिन है| क्योकि अपराधियों की मानसिकता बदलने की कला या जादू किसी को नहीं आता है| हालाँकि इसमें कोई दो राय नहीं कि एस.एस पी नैथानी राजधानी में पुलिस कि कार्यशैली को सही मार्ग पर लाने का भरसक प्रयास कर रहे है | क्योकि उनका अचानक कभी गुडम्बा क्षेत्र का दौरा तो कभी आशियाना क्षेत्र का दौरा या फिर पुराने लखनऊ के थाने का दौरा बताता है कि वो चाहते है कि पुलिस की कार्यप्रणली सही रहे| पीड़ित के साथ न्याय हो, उसकी सुनी जाए और तुरंत ऍफ़.आई.आर दर्ज हो| जिससे पीड़ित को न्याय मिले| हालाँकि उन्होंने ऐसा न करने वाले कई पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करते हुए हत्या तक के मुकदमें पंजीकृत कराये और दोषियों को लाइन का रास्ता दिखाया जो ऐक सराहनीय कदम है| इसी के चलते अब हर थानों पर तैनात उनके मातहत कोई न कोई गुडवर्क करने पर तैयार रहते है| चाहे गांजा पकड़ने का मामला हो या फिर चोरी कि मोटरसाइकिलें बरामदगी का मामला हो या फिर कोई और ऐसे ही गुडवर्क हो| आज अपराध की रोकथाम को मद्देनज़र रखते हुए ऐसा ही गुडवर्क अहमदपुरखेड़ा थाना इटौंजा के पास किया गया | बताते चले कि पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी बी.के.टी. लखनऊ द्वारा गठित टीम को सूचना मिली कि अहमदपुरखेड़ा मोड़ क़स्बा इटौंजा के पास अभियुक्त आदर्श पाण्डेय निवासी क़स्बा व थाना इटौंजा जनपद लखनऊ के पास 800 ग्राम गांजा है | जिसको वो किसी के हाथ बेचने जा रहा है| पुलिस टीम ने प्रातः4:30 बजे उसे गिरफ्तार कर लिया और गिरफ्तार पाण्डेय पर एनडी पीएस के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया | गिरफ्तार करने वाली टीम में एस.एच.ओ शिवशंकर सिंह, उ० नि० रामसमुझ यादव का० कपिल, का० देवेंद्र और का० तेजराम के नाम शामिल हैं| इसके अलावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार कई थाना क्षेत्रों से वांछित अपराधियों में 6 और एनबीडब्लू में 6 अपराधियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली हैं | इनमे कैसरबाग़ से एक, नाका से दो, हसनगंज से एक, मलिहाबाद से एक, विकास नगर से एक और एनबीडब्लू में थाना कृष्णा नगर से एक, सरोजनी नगर से एक, ठाकुरगंज से एक, बाजारखाला से एक, सआदतगंज से एक, तथा इंद्रानगर से एक अभियुक्त गिरफ्तार किया गया हैं|