HomeCITYलापरवाही के चलते हटाए गए लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी,डॉ. राजेंद्र सिंह...

लापरवाही के चलते हटाए गए लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी,डॉ. राजेंद्र सिंह नए सीएमओ

लखनऊ,संवाददाता । लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र अग्रवाल की लापरवाही और कोरोना वायरस के प्रकोप पर लगाम लगाने में न काम होने के कारण आज सरकार ने उनको उनके पद से हटा दिया है | उनके स्थान पर डॉ. राजेंद्र सिंह को तैनात किया गया है |

सीएमओ के पद पर तैनात हुए डॉ. राजेंद्र सिंह लखनऊ में दीन दयाल उपाध्याय चिकितत्सालय में सीएमएस के पद पर तैनात थे। लखनऊ के सीएमओ पद से हटाए गए डॉ. नरेंद्र अग्रवाल को लोकबंधु अस्पताल भेजा गया है।
लखनऊ में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के उपरान्त भी डॉ. नरेंद्र अग्रवाल लापरवाही में कहीं से कमी नहीं ला रहे थे | कार्यालय में उस समय से ताले डलवाए हुए थे जब लखनऊ में कोरोना का प्रकोप भी इतना भयावह नहीं हुआ था | यही नहीं जहाँ वो कोरोना वायरस से निपटने के लिए गंभीर नहीं थे वहीँ वो अधिकतर पत्रकारों को कोरोना वायरस का प्रतिदिन का आंकड़ा भी बहुत मुश्किल से प्राप्त करवाते थे | अधिकतर लोगों की शिकायत है कि उनका फ़ोन भी नहीं उठता था | उनकी इन तमाम लापरवाहियों के मद्देनज़र सीएम योगी ने भी सीएमओ कार्यालय का दौरा कर कड़ी फटकार लगाई थी |

इसके अलावा प्रदेश शासन ने आज स्वास्थ्य महानिदेशालय में निदेशक स्वास्थ्य सेवा डॉ. मधु सक्सेना को निदेशक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल हॉस्पिटल) का निदेशक बनाया है। सिविल हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. डीएस नेगी अब प्रदेश के महानिदेशक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा हैं। इसके साथ ही मुरादाबाद में जिला चिकित्सालय में मुख्य अधीक्षक डॉ. ज्योत्सना उपाध्याय पंत को लखनऊ में निदेशक स्वास्थ्य सेवा के पद पर नै तैनाती दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read