लव जिहाद पर बने क़ानून पर अखिलेश का बड़ा बयान
लखनऊ, संवाददाता। उत्तर प्रदेश में लव जिहाद और धर्मांतरण रोकने के बावत जहां राजपाल ने अध्यादेश को मंजूरी दे दी है वहीं ये कानून आज से लागू भी हो गया है। लेकिन लव जिहाद के मुद्दे पर विधानसभा में समाजवादी पार्टी विरोध करेगी। यह बात खुद आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कही है ।
उन्होंने कहा की लव जिहाद के खिलाफ कानून के नाम पर लोगों को प्रताड़ित करने की बड़ी साजिश की जा रही है। हम तथा हमारी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता लव जिहाद कानून का विरोध करेंगे । समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि हमारा अगला कदम समाजवादी पार्टी की नीतियों को जनता तक पहुंचाने का है । केंद्र तथा प्रदेश की भाजपा सरकार तो दमन पर उतर आई है । बेगुनाह किसानों को अपनी बात कहने उनके साथ सरेआम आतंकियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है ।अन्नदाता पर हर तरफ से हमला किया जा रहा है। समाजवादी पार्टी किसानों के साथ खड़ी है। हमारा केंद्र व राज्य सरकार से अनुरोध है कि किसानों को बाजार के हाल पर छोड़ दें । केंद्र व राज्य सरकार ने व्यापार तथा कारोबार सब चौपट कर रखा है।
Post Views: 1,042