HomeUTTAR PRADESHलव जिहाद पर जल्द लगने वाली है अंतिम मोहर

लव जिहाद पर जल्द लगने वाली है अंतिम मोहर

लखनऊ , संवाददाता | आजकल देश में ‘लव जिहाद’ को लेकर काफी चर्चा बनी हुई हैं | लव जिहाद के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने आज मंगलवार को अपनी कैबिनेट बैठक में लव जिहाद के खिलाफ बनाये गए कानून पर अंतिम मुहर लगाने की तैयारी कर ली है | इस मामले पर योगी सरकार पहले ही अपना रवैय्या साफ कर चुकी है कि उत्तर प्रदेश में लव जिहाद के नाम पर ज़बरदस्ती या किसी प्रकार के प्रलोभन दूवारा धर्म परिवर्तन कराने वाले लोगों और महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार का अत्याचार करने वालों की खैर नहीं होगी | इसी बीच उत्तर प्रदेश लॉ कमीशन के प्रमुख न्यायमूर्ति आदित्यनाथ मित्तल ने कहा है कि लव जिहाद पर किसी भी प्रकार के अवैध धर्मांतरण को रोकने का प्रावधान है | यदि ऐसा कोई तथ्य सामने आता हैं तो 3 साल की सजा दी जाएगी |
बताते चलें कि जानकारी के अनुसार जो प्रस्ताव अब तैयार किया गया है | इस कानून के बनने के बाद इसके अंतर्गत अपराध करने वालों को सजा का प्रावधान है | साथ ही शादी के नाम पर धर्म परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा | यही नहीं शादी कराने वाले पंडित या मौलाना को उस धर्म की पूरी जानकारी होना चाहिए | इस कानून के मुताबिक धर्म परिवर्तन के नाम पर अब किसी भी महिला या युवती के साथ किसी भी प्रकार का उत्पीड़न नहीं हो सकेगा | यदि किसी ने इस कानून का उलंघन किया तो ऐसा करने वाले सीधे सलाखों के पीछे होंगे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read